मेलबर्न :भारत ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच टाइम तक पहली पारी में तीन विकेट खोकर 90 रन बना लिए है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 105 रन पीछे है. अजिंक्य रहाणे (10) और हनुमा विहारी (13) क्रिज पर मौजूद हैं.
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले दिन ही मेजबान टीम की पहली पारी 195 रनों पर समेट दी थी. इसके बाद दिन की समाप्ति तक भारत ने मयंक अग्रवाल (0) का विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए थे.
चेतेश्वर पुजारा सात और अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल 28 रनों पर नाबाद लौटे थे.
दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों और मेजबान गेंदबाजों और फील्डरों के साथ किस्मत ने आंखमिचौली खेली. कुछ स्निक हुए, कुछ कैच छूटे और कुछ बहुत अच्छी गेंदों पर विकेट नहीं मिले.
इन सबके बीच पुजारा और गिल ने 61 रनों की साझेदारी पूरी हुई. गिल ने अपने पिछले दिन के स्कोर में 17 रन जोड़े. उन्होंने कुल आठ चौके लगाए. गिल अपना यादगार अर्धशतक पूरा कर पाते उससे पहले ही पैट कमिंस ने उन्हें कप्तान तथा विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया.