दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर - डेविड वॉर्नर news

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर डेविड वॉर्नर के एडिलेड टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "एडिलेड टेस्ट में वार्नर नहीं खेल पाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे."

David Warner
David Warner

By

Published : Dec 9, 2020, 10:12 AM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. ये मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाने वाला है.

ये भी पढ़े- बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने स्विच हिट शॉट का किया समर्थन


हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में वॉर्नर के खेलने की संभावना बनी हुई है. वॉर्नर भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसी वजह से वे आखिरी वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे.

डेविड वॉर्नर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर डेविड वॉर्नर के एडिलेड टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "एडिलेड टेस्ट में वार्नर नहीं खेल पाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे."

इस बारे में वॉर्नर ने बयान जारी कर कहा, "मुझे लगता है कि मैंने थोड़े ही समय में अच्छा सुधार किया है. मेरे लिए फिलहाल यही जरूरी है कि मैं सिडनी में रहकर पूरी तरह फिटनेस हासिल करने पर ध्यान दूं."

वॉर्नर ने कहा, "मेरी चोट अब पहले से काफी ठीक है, लेकिन मुझे खुद सौ प्रतिशत फिट महसूस करना होगा ताकि टेस्ट मैच के हालात के लिए खुद को तैयार कह सकूं."

वॉर्नर की गैर मैजूदगी में ऑस्ट्रेलिया विल पोकोवस्की को टीम में मौका दे सकती है. लेकिन विल को भी ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से खेलते हुए मंगलवार को उनके हेलमेट पर गेंद लगी है और वह कनकशन में हैं. ऐसे में उनका के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details