मेलबर्न: भारतीय गेंदबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी. भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला है. मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी. ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी.
AUS vs IND: भारत को जीत के लिए चाहिए 70 रन, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 200/10 - Border gavaskar series
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में 195 पर रोका उसके बाद दूसरी पारी में 200 रन पर ऑल आउट कर दिया.
![AUS vs IND: भारत को जीत के लिए चाहिए 70 रन, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 200/10 AUS vs IND: India chase 70 runs for victory, Aus 200/10 at lunch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10041995-thumbnail-3x2-jhgjygy.jpg)
AUS vs IND: India chase 70 runs for victory, Aus 200/10 at lunch
बता दें कि ये मैच जीतना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है जहां इस टीम के धुरंधर विराट कोहली, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रोहित शर्मा की नामौजूदगी में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से अपना प्रभुत्व दिखाया है.