कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय सीरीज में मेहमान टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने कप्तान विराट कोहली (63) के बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66) के बीच छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई.
वॉर्नर की अनुपस्थिति में मार्नस लाबुशेन ने कप्तान एरॉन फिंच के साथ ओपनिंग की थी. हालांकि वो अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे और केवल सात रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने. उनके आउट होने पर स्कोर 25 रन था.
फिंच ने एक बार कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 82 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया. आज के मैच में स्टीव स्मिथ भी कुछ कमाल नहीं कर पाएं और सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मोइजेज हेनरिक्स ने 22 रन, कैमरून ग्रीन ने 21 रन और एलेक्स कैरी ने 38 रनों का योगदान दिया. छह विकेट गिरने के बाद मैच भारत के पाले में आता दिख रहा था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की.
ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती हुई पारी में मैक्सवेल ने जान डाल दी. उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 59 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान मैक्सवेल ने तीन चौके और चार छक्के लगाए. हालांकि वो मैच को खत्म नहीं कर पाए और बुमराह का शिकार बने.