दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND : गेंदबाजों ने किया कमाल, तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात - AUS vs IND 3rd ODI

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (63) के बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66) के बीच छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 13 रनों से हार गई.

AUS vs IND
AUS vs IND

By

Published : Dec 2, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 8:09 PM IST

वीडियो

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय सीरीज में मेहमान टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने कप्तान विराट कोहली (63) के बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66) के बीच छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई.

एरॉन फिंच

वॉर्नर की अनुपस्थिति में मार्नस लाबुशेन ने कप्तान एरॉन फिंच के साथ ओपनिंग की थी. हालांकि वो अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे और केवल सात रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने. उनके आउट होने पर स्कोर 25 रन था.

फिंच ने एक बार कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 82 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया. आज के मैच में स्टीव स्मिथ भी कुछ कमाल नहीं कर पाएं और सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मोइजेज हेनरिक्स ने 22 रन, कैमरून ग्रीन ने 21 रन और एलेक्स कैरी ने 38 रनों का योगदान दिया. छह विकेट गिरने के बाद मैच भारत के पाले में आता दिख रहा था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की.

जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती हुई पारी में मैक्सवेल ने जान डाल दी. उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 59 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान मैक्सवेल ने तीन चौके और चार छक्के लगाए. हालांकि वो मैच को खत्म नहीं कर पाए और बुमराह का शिकार बने.

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, टी. नटराजन ने दो और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट, जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

इससे पहले भारत ने इस मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया और शिखर धवन (16) के साथ गिल ही पारी की शुरुआत करने आए. धवन को सीन एबॉट ने 26 के कुल स्कोर पर आउट किया.

विराट कोहली

कोहली और गिल ने 56 रन जोड़े. इस साझेदारी को तोड़ा बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने. 33 रन बनाने वाले गिल, एगर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कोहली के कहने पर गिल ने रिव्यू भी लिया जो असफल रहा. श्रेयस अय्यर सिर्फ 19 रन ही बना पाए. एगर ने लोकेश राहुल (5) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया.

कोहली एक छोर से अड़े थे. उन्होंने 63 रन बनाए. कोहली के जाने पर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 152 रन था. फिर जडेजा और पांड्या ने टीम की बागडोर संभाली और स्कोरबोर्ड चलाया. आखिरी पांच ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों ने 15.20 की औसत से 76 रन जोड़े.

पांड्या ने अपनी नाबाद पारी में 76 गेंदें खेलते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा ने 50 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एगर ने दो विकेट लिए. हेजलवुड, जाम्पा, एबॉट ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated : Dec 2, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details