दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND : लंच तक ऑलआउट हुई भारत, बनाई 131 रन की बढ़त - AUS vs IND 2nd test

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 326 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 रन की बढ़त ली.

AUS vs IND
AUS vs IND

By

Published : Dec 28, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:22 AM IST

मेलबर्न : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां लंच से पहले अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए. भारत को इस तरह से पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे. भारतीय पारी समाप्त होते ही लंच घोषित कर दिया गया.

भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्य रहाणे की 112 रन की पारी और रविंद्र जडेजा (57) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन - तीन, पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है.

तीसरे दिन का खेल शुरु होने पर रहाणे ने 104 रन और जडेजा ने 39 रनों के साथ खेलना शुरु किया था. लेकिन 112 रन बनाकर वे रन आउट हो गए. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.

मिशेल स्टार्क

रहाणे के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए. इसी बीच जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इसके बाद वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्होंने तीन चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

इसके अलावा अश्विन ने 14, उमेश यादव ने 9 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सीराज नाबाद रहे.

Last Updated : Dec 28, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details