दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा एलान, मेलबर्न में खेला जा सकता है तीसरा टेस्ट - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच पर

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा, "मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगातार संपर्क में हूं और चाहता हूं कि सिडनी टेस्ट सिडनी में ही हो. इसे कहीं और कराने में मजा नहीं है."

Melbourne Cricket Ground
Melbourne Cricket Ground

By

Published : Dec 24, 2020, 1:47 PM IST

मेलबर्न : मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने गुरूवार को कहा कि क्लब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार है लेकिन वह चाहेंगे कि पारंपरिक तौर पर सिडनी में नए साल में खेला जाने वाला टेस्ट उसी मैदान पर हो.

सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद सात जनवरी से वहां शुरू होने वाले तीसरा टेस्ट को लेकर अनिश्चतता की स्थिति है. मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट होना है और वह तीसरे टेस्ट की मेजबानी की दौड़ में भी है.

फॉक्स ने कहा, "मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगातार संपर्क में हूं और चाहता हूं कि सिडनी टेस्ट सिडनी में ही हो. इसे कहीं और कराने में मजा नहीं है."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा, "जरूरत पड़ने पर हम तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी कर लेंगे. लेकिन पारंपरिक तौर पर नए साल का टेस्ट सिडनी में ही होता है और ऑस्ट्रेलियाई खेलों में उसका विशेष स्थान है. मैं चाहूंगा कि वह मैच सिडनी में ही हो."

वैसे सिडनी के उत्तरी तटों पर हालात बेहतर हुए हैं लेकिन ऐसी आशंका है कि क्वींसलैंड जरूरी रियायत नहीं देगा यानी खिलाड़ी और प्रसारण दल सिडनी से ब्रिसबेन यात्रा नहीं कर सकेंगे जहां चौथा टेस्ट होना है.

न्यू साउथवेल्स ने सिडनी टेस्ट बचाने की कवायद में कल कहा था कि वह ब्रिसबेन टेस्ट की मेजबानी को भी तैयार है. एक खबर के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड की गुरूवार को अहम बैठक है जिसमें सिडनी टेस्ट पर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details