दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aus vs Ind टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कोहली ने किया Tweet, जमकर की रहाणे की तारीफ - virat kohli twitter

कोहली ने दिन के खेल समाप्त होने के बाद ट्वीट किया, "हमारे लिये एक और शानदार दिन. उचित टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में. जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) की सर्वथा श्रेष्ठ पारी."

Aus vs Ind
Aus vs Ind

By

Published : Dec 27, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली :पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जगह टीम का नेतृत्व कर रहे अजिंक्य रहाणे की जमकर प्रशंसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाये गये उनके शतक को श्रेष्ठ करार दिया.

यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई बल्लेबाज धनजंय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर

रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन नाबाद 104 रन बनाये और रविंद्र जडेजा (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी की. इससे भारत ने पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन बढ़त हासिल कर ली है.

कोहली ने दिन के खेल समाप्त होने के बाद ट्वीट किया, "हमारे लिये एक और शानदार दिन. उचित टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में. जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) की सर्वथा श्रेष्ठ पारी."

भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर आउट कर दिया था और तब भी कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की थी.

कोहली ने पहले दिन के खेल के बाद ट्वीट किया था, "हमारे लिये पहला दिन बहुत अच्छा रहा. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने (दिन का) अच्छा अंत किया."

यह भी पढ़ें- ICC ने किया टीम ऑफ द डेकेड का एलान, एमएस धोनी और विराट बने कप्तान

कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड में शुरुआती टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गये थे. भारत पहले मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था और उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details