दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में प्रति दिन 30,000 दर्शक मैच देखने आ सकेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी.

Boxing Day Test
Boxing Day Test

By

Published : Dec 10, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:55 PM IST

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में प्रति दिन 30,000 दर्शक मैच देखने आ सकेंगे. यह टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम एमसीजी में कई सारे दर्शकों का स्वागत करने को तैयार हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तादाद को बढ़ाकर 30,000 दर्शक प्रति दिन कर दिया गया है."

इससे पहले कोविड-19 के कारण सीए ने एमसीजी में दर्शकों की सीमा 25,000 प्रति दिन तय की थी.

एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में स्टेडियम में कुल तादाद के 50 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में मैच देखने आने की मंजूरी होगी.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम में भी 50 फीसदी दर्शक आने की अनुमति है. यह मैच तीन से सात जनवरी-2021 में खेला जाएगा.

चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा. इस स्टेडियम में प्रति दिन 30,000 दर्शकों को आने की अनुमति होगी.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details