हैदराबाद :नवंबर में आईपीएल 2020 के फाइनल खेले जाने के बाद तुरंत (12 नवंबर) भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दुबई से रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को वहां सीमित ओवरों की सीरीद के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लगभग 70 दिनों के इस लंबे टूर के लिए इस बात का संशय बना हुआ था कि लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स को मौखिक रूप से परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दे दी है.
यह भी पढ़ें- 99 पर आउट हुए गेल ने गुस्से में फेंका था बल्ला, मैच रेफरी ने लगाया फाइन
नवंबर में शुरू होने वाला ये टूर अगले साल जनवरी में खत्म होगा. रविंद्र जडेजा जैसे कुछ क्रिकेटर्स अपने परिवार को यूएई साथ नहीं ले जा सके हैं. आईपीएल के लिए सभी खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच गए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर की घोषणा हो गई. ऐसे में खिलाड़ियों को अपने परिवार से लगभग 6 महीने दूर रहना होगा.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने हमसे अपने परिवार को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का अनुरोध किया है, वो अपनी पत्नियों को यूएई नहीं ले जा सके थे. हमने उनसे कह दिया है कि वे अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं, उनके परिवार के पासपोर्ट डीटेल्स ले ली गई हैं."