सिडनी:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच के तीसरे और अंतिम दिन सिर में गेंद लग गई और फिर इसके बाद वो कनकशन का शिकार हो गए.
पुकोवस्की का 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलना तय माना जा रहा है. इस मैच से वो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने को तैयार हैं.
पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी के 13वें ओवर के दौरान हेलमेट पर इंडिया-ए के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा और फिर वो सीधे जमीन पर गिर गए और रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के अनुसार, पुकोवस्की की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन वो शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं.
टीम डॉक्टर जान ओर्चार्ड ने कहा, "विल में कनकशन के हल्के लक्षण हैं लेकिन वह खुद बिना किसी सहायता के मैदान के बाहर गया."
उन्होंने कहा, "हमारे मेडिकल रूम में उनकी देखभाल की गई. वह स्टाफ, टीम के साथियों और फोन पर परिवार से आराम से बात कर रहे थे. वह ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ रहेंगे, लेकिन दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे."
22 साल पुकोवस्की ने ड्रॉ हुए पहले मैच में एक और 23 रन बनाए थे. वह इससे पहले भी अपने करियर में कनकशन चोट का शिकार हो चुके हैं. वह अब तक सात या आठ बार चोटिल हो चुके हैं.