लंदन: पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने कहा है कि कोविड-19 के बाद जब टेनिस शुरू होगी तब वो पुरुष रैंकिंग की गणना में 'एडजस्टमेंट' करेगा.
एटीपी ने एक बयान में कहा,"टूर्नामेंट की अगस्त में वापसी की उम्मीद के साथ, रैंकिंग जो 52 सप्ताह में 'सर्वश्रेष्ठ 18' के परिणाम पर निकाली जाती है, अब इसकी गणना 22 महीने (मार्च 2019 से दिसंबर-2020) के आधार पर होगी. रैंकिंग 16 मार्च 2020 से रुकी हुई है जब कोविड के कारण एटीपी टूर को निलंबित कर दिया गया था."
कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से टेनिस रुकी हुई है और इसी कारण विंबलडन को रद्द कर दिया गया जबकि फ्रेंच ओपन को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है.