लाहौर : आसिफ अली की बेटी को स्टेज 4 कैंसर था, जिसका कि अमेरिका में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. आसिफ को सोमवार को ही विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया था, लेकिन अब वे टीम को छोड़कर अमेरिका जाएंगे. आसिफ को आबिद अली के स्थान पर टीम में चुना गया है.
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने सोमवार को कहा,"आबिद की जगह आसिफ को चुनना मुश्किल फैसला था. हमें मध्यक्रम में, खासकर छठे-सातवें क्रम में पावर-हिटर की जरूरत थी. आसिफ ने इंग्लैंड में ऐसी दो पारियां खेलीं. उनकी इन्हीं पारियों ने विश्व कप के लिए हमें विकल्प दे दिया."