कराची : हाल ही में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर मेहमान टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. पांच मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 4-0 से गंवा दिया था. ये सीरीज पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. लेकिन फिर भी उस सीरीज में केवल एक चीज अच्छी दिखी, वो थी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ अली की बल्लेबाजी.
आसिफ अली ने उस सीरीज में दो शानदार अर्धशतक जमाया था. अपनी पावर हिटिंग से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था और अपना इंग्लैंड दौरा 132 की स्ट्राइक रेट के साथ खत्म किया. पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक मैच टाई भी हुआ था. उनकी आतिशी बल्लेबाजी उस वक्त देखने को मिली जब सेलेक्टर्स विश्व कप 2019 के लिए टीम के लिए खिलाड़ियों को चुन रहे थे.
मुश्किल हालातों में साथ देने के लिए आसिफ ने कहा इंजमाम को धन्यवाद, किया भावुक ट्वीट - pcb
सेलेक्शन कमेटी से इंजमाम उल हक के इस्तीफे के फैसले के बाद आसिफ अली ने एक ट्वीट लिखा है. उन्होंने इंजमाम को कई बातों के लिए धन्यवाद कहा है.
asif ali
यह भी पढ़ें- बेटी के जन्मदिन पर भावुक हुए शमी, मिलने का किया वादा
अब आसिफ अली ने अपने बुरे दिन में इंजमाम उल हक के साथ देने के बारे में ट्वीट कर बताया था. उन्होंने ट्वीट लिखा- जब इंजमाम भाई को पता चला था कि मेरी बेटी को चौथे स्टेज का कैंसर है तब उन्होंने उसके इलाज के लिए पीसीबी से बात की थी और सब सॉर्ट आउट हो गया था. वो सचमुच एक लेजेंड हैं. वो फील्ड के अंदर और बाहर दोनों में ही रोल मॉडल हैं.