दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नए मोटेरा स्टेडियम में हो सकता है एशिया XI vs वर्ल्ड XI का मुकाबला - एशिया XI vs वर्ल्ड XI

एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच प्रदर्शनी मैच सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल हो सकता है. इस नवनिर्मित स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1,10,000 के करीब है.

STADIUM
STADIUM

By

Published : Dec 4, 2019, 6:57 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मोटेरा में स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल होने वाले एशिया एकादश और विश्व एकादश प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है.

विश्व की सबसे बड़े इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1, 10, 000 के करीब है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है और बीसीसीआई इसकी शानदार उद्घाटन की योजना बना रहा है.

देखिए वीडियो
आईसीसी अगर बीसीसीआई के अनुरोध को मान लेता है तो अगले साल मार्च में एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच यहां एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है.

ये भी पढ़े- ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, देखिए VIDEO

एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच मैच आयोजित करने का विचार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का है, जो इसे अपने पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित करना चाहता है.

मोटेरा स्थित इस स्टेडियम में 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच के बीच अंतिम वनडे मैच खेला गया था.

इस समय ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 के करीब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details