दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई में होगा एशिया कप, भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आएंगे आमने-सामने - बीसीसीआई

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी.

Asia Cup
Asia Cup

By

Published : Feb 28, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:59 PM IST

कोलकाता: इस बार के एशिया कप की मेजबानी दुबई करेगा और भारत-पाकिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. दुबई में तीन मार्च को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक होनी है.

गांगुली ने दुबई रवाना होने से पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा,"एशिया कप दुबई में खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान, दोनों हिस्सा लेंगे."

एशिया कप के विजेता

इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था.

भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. तब पाकिस्तान की टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी. दोनों देशों में राजनीतिक तनाव के चलते ये दोनों देश तब से सिर्फ आईसीसी टूर्नमेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखते हैं.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान

इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी. भारत ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर टूर्नमेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की है.

भारतीय महिला टीम

उन्होंने कहा,"वो शानदार क्रिकेट खेल रही हैं और इसी के दम पर क्वालीफाई किया है. कोई भी इस टूर्नामेंट में फेवरेट नहीं है. भारतीय टीम अच्छी है, देखते हैं क्या होता है."

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details