कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने जून 2020 तक का समय दिया है कि वे अपना फैसला सुनाएं कि वे एशिया कप में भाग लेंगे या नहीं. अगले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. ये टूर्नामेंट सितंबर 2020 को होगा.
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा,"देखना होगा कि भारत पाकिस्तान में एशिया कप के लिए आएगा या नहीं. अभी भी अगसे साल सितंबर तक का समय है लेकिन जून तक हमें जानना होगा कि वो आएंगे या नहीं या फिर भारत के यहां न आने के कारण यहां मैच नहीं होगा."
Asia Cup: जून 2020 तक पीसीबी को बीसीसीआई के फैसले का रहेगा इंतजार - bcci pcb
पाकिस्तान अगले साल होने वाला एशिया कप की मेजबानी करेगा. हालांकि अभी इस बात का फैसला नहीं लिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. ये फैसला बीसीसीआई जून 2020 को सुनाएगी.
यह भी पढ़ें- PCB ने मिकी आर्थर को मुख्य कोच के पद से हटाने को लेकर दिया बड़ा बयान
गौतलब है कि वेन्यू को बदलने का फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल लेगा. उन्होंने कहा,"लेकिन ये फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी का होगा. हम एशिया कप में भारत को बुलाने के लिए तैयार हैं." उन्होंने भारत के साथ बोर्ड के रिश्ते के बारे में कहा,"दोनों बोर्ड के बीच अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन भारत में क्रिकेट में सरकार काफी दखल देती है इसलिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाती. अगर वो खेलना चाहते हैं तो उन्हें हमें बताना होगा. हम न्यूट्रल वेन्यू में खेलने के लिए तैयार हैं."