कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनी ने बुधवार को संकेत दिया कि शायद देश इस साल एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए अपने मेजबानी अधिकार छोड़ सकता है. नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग ट्रॉफी लांच के मौके पर बात करते हुए मनी ने कहा कि एशिया कप के स्थल पर फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में सभी शेयरधारकों की राय के हिसाब से किया जाएगा.
मनी ने कहा,"हमें सुनिश्चित करना होगा कि एसोसिएट सदस्यों की कमाई प्रभावित नहीं हो. ये पूर्ण सदस्यों के बारे में नहीं है बल्कि असोसिएट सदस्यों के बारे में है."
एसीसी को मार्च के पहले हफ्ते में मिलना है और मनी ने कहा कि इसमें एशिया कप के स्थलों और अन्य जानकारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और तटस्थ स्थल पर मैच खेलने की बात कही थी.