कोलकाता: हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया. कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को पहली हार का सामना करना पड़ा है.
मैच में एक समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को आउट कर दिया लेकिन, चार में से केवल तीन ही फील्डर के रिंग से बाहर रहने के चलते अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और रसेल को जीवनदान मिल गया.
रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले.