दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाएं हाथ से गेंदबाजी करते दिखे अश्विन, जयसूर्या के एक्शन की कर रहे थे नकल - गुलाबी गेंद

बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी गुलाबी गेंद से लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

ashwin

By

Published : Nov 18, 2019, 8:04 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी कई दिनों से नेट में पिंक बॉल से अभ्यास कर रहे हैं.

सनथ जयसूर्या का गेंदबाजी एक्शन

इसी क्रम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन ने नेट पर अभ्यास के दौरान पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या के एक्शन जैसी गेंदबाजी के साथ अभ्यास किया. अश्विन दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अभ्यास के दौरान उन्होंने गुलाबी गेंद से बाएं हाथ से गेंदबाजी की. उनका एक्शन भी जयसूर्या जैसी थी.


अश्विन ने झटके 5 विकेट


अश्विन ने गेंद डाली जो ऑफ स्टंप पर टप्पा खाकर टर्न हुई और बाहर की तरफ निकल गई. पीछे फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस गेंद को पकड़ा.

घरेलू मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने 'पिंक बॉल' का कैसे किया है सामना ?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. भारत ने बांग्लादेश को इस मैच में पारी और 130 रन से हराया. इस मैच में अश्विन ने पांच विकेट झटके. 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अश्विन फिर से काफी असरदार हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details