दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन, अक्षर, हेटमायर और वोक्स दिल्ली टीम के होटल पहुंचे - शिमरोन हेटमायर

दिल्ली का आईपीएल 2021 अभियान तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से होगा.

Ashwin, Patel, Hetmyer, Woakes reach DC team hotel
Ashwin, Patel, Hetmyer, Woakes reach DC team hotel

By

Published : Mar 30, 2021, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, बल्लेबाज शिमरॉन हेत्मायेर और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम के होटल पहुंच गए हैं. ये खिलाड़ी ट्रेनिंग शिविर शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक क्वारेंटीन में रहेंगे.

दिल्ली का आईपीएल 2021 में अभियान तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से होगा.

अश्विन और अक्षर ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया. अश्विन इस सीरीज में 32 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पदार्पण करने वाले अक्षर ने कुल 27 विकेट झटके थे.

इससे पहले, दिल्ली के कोच रिकी पोटिग ने बताया था कि वह टीम के साथ जुड़ने को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी

पोटिंग के लिए टीम के साथ जुड़कर पहला काम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह नया कप्तान तय करना है. अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके आईपीएल के पूरे सत्र में खेलने की उम्मीद कम है.

दिल्ली की टीम आईपीएल के पिछले सत्र की उपविजेता है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details