नहीं मिला विकेट तो इस हद पर उतरे अश्विन, बटलर को पिच पर ये कहा - IPL 12
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दौरान जोस बटलर और अश्विन के बीच कहा-सुनी हुई जो कि दर्शको को भी पसंद नहीं आई. वहीं जोस बटलर मैनकेडिंग का शिकार हुए.
Ashwin Mankads Buttler in IPL 12
जयपुर : पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में उतरी राजस्थान की टीम के ओपनर ने शानदार शुरुआत की. जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे के बीच पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई. रहाणे को अश्विन ने बोल्ड आउट किया.
अश्विन की गेंदबाजी के दौरान बटलर नॉन स्ट्राइक पर थे. वहीं अश्विन के गेंद फेकने से पहले बटलर क्रीज से थोड़ा बाहर निकल गए थे अश्विन ने तुरंत पीछे आकर बटलर को रन आउट कर दिया है जिसे क्रिकेट में मैनकेडिंग कहते हैं.
इसके तुरंत बाद अश्विन और बटलर के बीच कहा-सुनी हो गई. अश्विन ये कहते हुए सुने गए कि तुम क्रीज से बाहर थे और मेरी लय बिगड़ रही थी. वहीं इस रन आउट को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.