दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मुरलीधरन से आगे निकले - Shane Warne

रविचंद्रन अश्विन ने हेजलवुड का विकेट लेकर 192वें बार टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज का शिकार किया. इस मामले में अश्विन श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के आगे निकल गए हैं.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

By

Published : Dec 29, 2020, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड का विकेट लेने के साथ ही भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों का शिकार करने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं.

अश्विन ने चौथे दिन विस्तारित पहले सत्र के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड को बोल्ड कर दिया. यह टेस्ट मैचों में उनका 375वां विकेट है. 10 के निजी योग पर खेल रहे हेजलवुड को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद स्पिन होकर बाहर निकल जाएगी, इसीलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया लेकिन गेंद ने उनका ऑफ स्टम्प उड़ा दिया.

हेजलवुड टेस्ट मैचों में 192वें ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट अश्विन ने लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम था. टेस्ट मैचों में 800 विकेट का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुरलीधरन ने 191 मौकों पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

रविचंद्रन अश्विन

इस फेहरिस्त में तीसरे नम्बर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जो टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेन वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

AUS vs IND: भारत को जीत के लिए चाहिए 70 रन, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 200/10

चौथे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा हैं, जिन्होने 172 बार यह कारनामा किया है. मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज शेन वार्न पांचवे स्थान पर हैं.

708 विकेटों के साथ टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज वार्न ने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. भारत के अनिल कुम्बले इस सूची में छठे स्थान पर हैं. कुम्बले ने 167 मौकों पर यह कारनामा किया है. कुम्बले के नाम 619 विकेट हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details