नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड का विकेट लेने के साथ ही भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों का शिकार करने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं.
अश्विन ने चौथे दिन विस्तारित पहले सत्र के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड को बोल्ड कर दिया. यह टेस्ट मैचों में उनका 375वां विकेट है. 10 के निजी योग पर खेल रहे हेजलवुड को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद स्पिन होकर बाहर निकल जाएगी, इसीलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया लेकिन गेंद ने उनका ऑफ स्टम्प उड़ा दिया.
हेजलवुड टेस्ट मैचों में 192वें ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट अश्विन ने लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम था. टेस्ट मैचों में 800 विकेट का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुरलीधरन ने 191 मौकों पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.