ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) :श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 800 विकेट ले सकते हैं, लेकिन नाथन लॉयन इस उपलब्धि को हासिल करने में ज्यादा सक्षम नहीं हैं.
फिलहाल, लॉयन ने टेस्ट क्रिकेट में 396 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम 377 विकेट दर्ज हैं. अश्विन ने 25.33 जबकि लॉयन ने 31.98 की औसत से विकेट लिए है.
मुरलीधरन ने कहा, "अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह एक महान गेंदबाज हैं. इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई और युवा गेंदबाज 800 विकेट हासिल कर पाएगा. शायद नाथन लॉयन के पास यहां तक पहुंचने की प्रतिभा नहीं है. वह 400 विकेट के करीब हैं लेकिन 800 तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी."