दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

AHSWIN

By

Published : Oct 12, 2019, 8:44 PM IST

पुणे : भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए.

इसी के साथ अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

हरभजन सिंह
अश्विन ने मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डी कॉक (31), कागिसो रबादा (2) और केशव महाराज (72) को अपना शिकार बनाया.

अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर ढेर कर दिया.

ये भी पढ़े- 13 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जड़ा शतक

अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ की सूची में कदम रख लिया. इन सभी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे.

कुंबले इस सूची में 84 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं. श्रीनाथ और हरभजन ने क्रमश: 64 और 60 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details