एडिलेडि :ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, एगर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर का कैच लपक रहे थे.
एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी. इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा.
VIDEO: भाई का कैच लपकते वक्त एश्टन के नाक पर लगी गेंद - एश्टन एगर
मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट में फील्डिंग के दौरान एश्टन एगर को नाक पर गेंद लग गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे तब अपने भाई वेस एगर का कैच थामना चाहते थे.
ASHTON
यह भी पढ़ें- Indore Test जीतने के बाद किंग कोहली से मिली उनकी खास फैन, देखें Video
22 वर्षीय वेस ने कहा,"वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया. डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा. मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं."