हैदराबाद: भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अब बंगाल क्रिकेट को छोड़ गोवा से खेलते नजर आएंगे. पिछले सत्र में बंगाल द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद अशोक ने ये फैसला लिया. राज्य टीम में मौका ना मिलने पर अशोक डिंडा ने खुद को राजनीति का शिकार बताया था और यह घोषणा भी की थी कि अब वह बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे.
दरअसल, पिछले साल अशोक डिंडा कि बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेव बोस से मतभेद की खबरें सामने आई थी. दोनों के बीच के मतभेद के बाद अशोक डिंडा को बंगाल क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि टीम ने 2019-20 के रणजी सत्र में फाइनल तक का सफर तय किया था.
बताते चलें कि, डिंडा ने रणदेव बोस से सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करने और टीम के भीतर दरार डालने की बातें कही थी. 36 वर्षीय तेज गेंदबाज के गोवा टीम से जुड़ने की पुष्टि स्वयं गोवा क्रिकेट संघ के सचिव विपुल फड़के ने की.