कोलकाता:पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा ने बुधवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. उनका पार्टी में यूनियन मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो और स्टेट बीजेपी वाइस प्रेसिडेंट अर्जुन सिंह की मौजूदगी में शामिल किया गया. हाल ही में अशोक ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए और 9 टी-20 खेले जिसमें वे 17 विकेट चटकाने में सफल रहे.
डिंडा विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल की विधानसभा के लिए चुनाव जिसमें 294 सीटें शामिल हैं, इस वर्ष के लिए निर्धारित किए गए है क्योंकि वर्तमान कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है.
बुधवार ही उनसे पहले बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बैनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़ गए थे. पार्टी से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा विभाजनकारी नीति निभा रही है और ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. जब मैं क्रिकेट खेलता हूं तो देश के लिए खेलता हूं, धर्म के आधार पर नहीं."