दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा होगा' - आशीष नेहरा news

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वह न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप हो गए हों लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा.

Ashish Nehra, Mayank Agarwal
Ashish Nehra

By

Published : Aug 5, 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि मयंक अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने शुरुआती दिनों में उम्मीद जगाई है.

नेहरा ने कहा कि मयंक समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे और आने वाले दिनों में अच्छे रन बनाएंगे. मयंक ने अभी तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 974 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं.

आशीष नेहरा

नेहरा ने कहा, "मयंक ने घरेलू मैचों में और इंडिया-ए में काफी अच्छा किया है और इसलिए ही उन्हें मौका मिला है. वह उन खिलाड़ियों में से नहीं हैं जो एक या दो साल से ही घरेलू क्रिकेट खेल रहे हों और अचनाक से सामने आए हों. उन्होंने काफी सारे रन किए हैं और मुझे उम्मीद है कि समय के साथ वो और बेहतर होते जाएंगे."

29 साल के मयंक हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा नहीं कर पाए थे. नेहरा ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वह न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप हो गए हों लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा.

मयंक अग्रवाल

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 34, 58, सात और तीन रन बनाए थे. उन्होंने इसी देश से अपने वनडे करियर का आगाज किया लेकिन मयंक यहां तीन वनडे मैचों में सिर्फ (32, 3 और 1) 36 रन ही बना पाए.

नेहरा ने कहा कि न्यूजीलैंड पूरे विश्व में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल जगह है. ऐसे में कर्नाटक के इस बल्लेबाज का भी यह पहला ही दौरा था और उनसे यहां ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती थी. लेकिन पूरी उम्मीद है कि उन्होंने यहां के अनुभवों से जरूर सीखा होगा.

मयंक अग्रवाल

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "इसमें समय लगेगा और न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. मेरे अनुभव से, इस ग्रह पर बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल जगह कोई है तो वो है न्यूजीलैंड."

उन्होंने कहा, "यह सिर्फ उनके लिए नहीं है बल्कि हर किसी के लिए यह चुनौती है. उन्होंने उम्मीदें जगाई हैं, इसमें कोई शक नहीं है. करियर के शुरुआती समय में आपको हर किसी को समय देना होगा. उन्होंने घरेलू और भारत ए के लिए खेले गए मैचों में सचमुच शानदार किया है. तभी उनको यहां मौका मिला है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details