दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ashes 2019: टिम पेन ने किया खुलासा, कहा टूटे अंगूठे से खेला पांचवां टेस्ट - टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बताया है कि टेस्ट के आखिर में मेरा अंगूठा टूट गया था, लेकिन ये अपनी जगह से अस्थिर नहीं हुआ था.

Tim Paine

By

Published : Sep 18, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:48 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बताया है कि वे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में अधिकतर समय टूटे हुए अंगूठे से खेले थे. साथ ही तेज गेंदबाज पीटर सिडल को भी कूल्हे में चोट थी बावजूद इसके वे खेलते रहे थे. आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि एशेज अपने पास ही रखी है.

अपने कॉलम में आस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिखा, "टेस्ट के आखिर में मेरा अंगूठा टूट गया था, लेकिन ये अपनी जगह से अस्थिर नहीं हुआ था. इसलिए मुझे ट्रेनिंग में जल्दी लौटना था."

पेन ने साथ ही बताया कि वे इस साल बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं देखना चाहता हूं कि हम टेस्ट टीम को कितना आगे ले जाना चाहते हैं इसलिए मैंने बीबीएल न खेलने का फैसला किया है ताकि मैं टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान दे सकूं और टेस्ट टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से कर सकूं."

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन

उन्होंने कहा, "कप्तान होना काफी थकानवाला काम है और मुझे लगता है कि मुझे अपने आप को चार्ज करने का हर मौका पूरी तरह से भुनाना चाहिए. मैं जब अपना काम पूरा कर लूंगा तब बीबीएल में खेलूंगा, लेकिन अभी तो मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं."

अपने कॉलम में पेन ने सिडल की चोट के बारे में बताते हुए लिखा, "टेस्ट मैच की पहली ही सुबह सिडल को कूल्हे में चोट लग गई थी."

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details