दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को लगा एक और झटका, ये गेंदबाज हुए बाहर - जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन लॉड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से दो सप्ताह के लिए बाहर हो गये हैं. मंगलवार को अभ्यास के दौरान स्टोन को चोट लग गई थी.

ruled out

By

Published : Aug 7, 2019, 10:28 PM IST

लंदन: इंग्लैंड को इस एशेज सीरीज में एक और झटका लगा. लॉड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन पीठ दर्द के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गये हैं. अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

ऑली स्टोन

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड पहले ही एशेज से बाहर हो चुके है. एंडरसन की जगह जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किए जाने की संभावना है

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

स्टोन ने पिछले महीने ही आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज की शुरुआत में वे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसका चयन नहीं किया गया था. इंग्लैंड ने ये मैच 251 रनों से गंवा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details