दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंजरी के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए एंडरसन - जेम्स एंडरसन

कॉल्फ इंजरी के कारण इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. एंडरसन ने पहले एशेज में केवल चार ओवर डाले थे.

ruled out

By

Published : Aug 6, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 10:59 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन कॉल्फ इंजरी (पिंडली की चोट) के कारण लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 14 अगस्त से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने बर्मिंघम में मेजबान टीम को 251 रनों से हराया था. एंडरसन उस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे.

देखिए वीडियो

कॉल्फ इंजुरी के कारण वे इलाज के लिए मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे. वे बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन अब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 37 साल के एंडरसन लॉर्ड्स में नहीं खेल पाएंगे.

जेम्स एंडरसन

ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "चोट के कारण वे रिहेबिलिटेशन के लिए जाएंगे. इसके लिए लंकाशायर और इंग्लैंड टीम के मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी. इसी के आधार पर हम उन्हें सीरीज में आगे खेलने के लिए मुक्त करेंगे."

Last Updated : Aug 6, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details