दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज सीरीज : इंग्लैंड 67 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में - एशेज सीरीज

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 171 रन बना लिए हैं.

By

Published : Aug 24, 2019, 1:07 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:39 AM IST

लीड्स: जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया. एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड का 1948 के बाद से अब तक का ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, इस मैदान पर इंग्लैंड का ये न्यूनतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड का ये 12वां न्यूनतम स्कोर है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे और इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 112 रन की शानदार बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 283 रन की शानदार बढ़त हासिल हो चुकी है.

मार्नस लाबुशाने 53 रन पर खेल रहे है

स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशाने 53 और जेम्स पैटिंसन 13 गेदों पर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे. चोटिल स्टीवन स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए लाबुशाने का ये लगातार तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने अब तक 139 गेंदों का सामना किया है, जिसमें पांच चौके लगाए हैं.

उनके अलावा मार्कस हैरिस ने 19, डेविड वॉर्नर ने शून्य, उस्मान ख्वाजा ने 23, ट्रेविस हेड ने 25, मैथ्यू वेड ने 33 और कप्तान टिम पेन ने शून्य रन बनाए. 25 वर्षीय बल्लेबाज लाबुशाने ने ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 16, हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 45 और वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को अब तक दो-दो जबकि क्रिस वोक्स और जैक लीच को एक-एक विकेट मिले हैं.

इससे पहले, सुबह पारी की शुरूआत करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने लंच तक अपने छह विकेट मात्र 54 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन लंच के बाद मेजबान टीम 13 रन ही और जोड़ पाई 27.5 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड की तरफ से जोए डैनली 12 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने. इसके अलावा बाकी नौ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए हैजलवुड ने 12.5 ओवरों में 30 रन पर पांच विकेट, कमिंस ने नौ ओवरों में 23 रन पर तीन विकेट और पैटिंसन ने पांच ओवरों में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details