लीड्स: जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया. एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड का 1948 के बाद से अब तक का ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, इस मैदान पर इंग्लैंड का ये न्यूनतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड का ये 12वां न्यूनतम स्कोर है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे और इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 112 रन की शानदार बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 283 रन की शानदार बढ़त हासिल हो चुकी है.
स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशाने 53 और जेम्स पैटिंसन 13 गेदों पर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे. चोटिल स्टीवन स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए लाबुशाने का ये लगातार तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने अब तक 139 गेंदों का सामना किया है, जिसमें पांच चौके लगाए हैं.