दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज सही समय में आयोजित हुई : असगर अफगान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असगर अफगान ने कहा, "एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए टी20 सीरीज सही समय पर आयोजित हुई है. इससे हमें अच्छा अनुभव मिलेगा. टी20 प्रारूप में हमारे पास अच्छा अनुभव है."

Asghar afghan on Zimbabwe OAsghar afghan on Zimbabwe ODI seriesDI series
Asghar afghan on Zimbabwe ODI series

By

Published : Mar 16, 2021, 8:13 PM IST

अबु धाबी:अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान का मानना है कि जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज एशिया कप और टी20 विश्व कप को देखते हुए सही समय पर आयोजित हो रही है. अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज शेख जायद स्टेडियम में खेली जाएगी.

अफगानिस्तान ने इससे पहले पिछले साल मार्च में आयरलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी.

असगर अफगान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असगर अफगान ने कहा, "एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए टी20 सीरीज सही समय पर आयोजित हुई है. इससे हमें अच्छा अनुभव मिलेगा. टी20 प्रारूप में हमारे पास अच्छा अनुभव है, लेकिन हम जितना खेलेंगे उतना सुधार हमारे अंदर आएगा."

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक

अफगानिस्तान हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के लिए उतर रही है. अफगान ने स्वीकार किया कि टीम में टेस्ट प्रारूप के अनुभव की कमी है.

IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन

अफगान ने कहा, "हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा. अगली बार हम तैयारी शिविर करने की कोशिश करेंगे और चार दिन के मैच आयोजित करेंगे, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल हमारे पास इतना अनुभव नहीं है. हमें कड़ी मेहनत और अपने कौशल पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि टेस्ट मैच का कौशल सीमित प्रारूप से काफी अलग है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details