अबुधाबी: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान असगर अफगान के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 150 रन बनाने वाले हशमतउल्लाह शाहिदी दूसरे अफगान बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं असगर अफगान क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हशमतउल्लाह शाहिदी और कप्तान असगर अफगान के बीच चौथे विकेट के लिए 307 रनों की बड़ी साझेदारी हुई.
अफगानिस्तान की टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान की टीम पहले मैच में पहली पारी में 131 रन वहीं दूसरी पारी में 135 रन पर सिमट गई थी. जिम्बाब्वे ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हराया था.