नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है. मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने एक समाचार से कहा, ''मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो. जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं. अलग अलग कप्तानों के लिए ये चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं.''
सुरेश रैना ने हाल में उनके 'कूल' व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की. वो तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, ''गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है.''