दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'एक टीम के रूप में हम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं' - मार्नस लाबुशेन

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 3-0 से जीत के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज बने मार्नस लबुशेन ने कहा 'एक टीम के रूप हम सब वाकई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ये देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं.'

MARNUIS
MARNUIS

By

Published : Jan 6, 2020, 4:22 PM IST

सिडनी:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3-0 की क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के एकजुट होकर किए गए प्रदर्शन को दिया है.

लाबुशेन ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी.

उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

लाबुशैन ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए ये शानदार सीजन रहा है. एक टीम के रूप हम सब वाकई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ये देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं. मैंने खुद जिस तरह से बल्लेबाजी की वे वाकई बेहतरीन रहा."

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

AUSvsNZ: ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम का किया सुपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

25 वर्षीय लाबुशेन ने पूरी सीरीज में 549 रन बनाए. तीसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. लाबुशेन ने इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत दौरे पर 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

लाबुशेन का कहना है कि अगर उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वे भारत दौरे पर भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है तो भारत में खेलने बेहद खास होगा. इस टीम के साथ भारत का दौरा करना मेरे लिए काफी अच्छा होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details