लाहौर: श्रीलंका सुरक्षा समिति की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान में कम से कम एक टेस्ट मैच खेल सकता है. अगर सब कुछ सही रहा तो पाकिस्तान में 2009 के बाद से पहली बार टेस्ट क्रिकेट देखने को मिल सकता है.
2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के कारण पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी दिनों से खेला नहीं गया है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत जो सीरीज होनी थी वो किसी न्यूट्रल स्थल पर होनी थी, लेकिन पीसीबी ने एसएलसी को पाकिस्तान में खेलने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए एसएलसी ने मोहन डी सिल्वा की अध्यक्षता में पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा समिति को हालात का जायज लेने को भेजा.