दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी के अरेस्ट वॉरंट पर लगी रोक, क्रिकेटर को मिली बड़ी राहत - भारतीय क्रिकेट टीम

आईपीसी की धारा 498ए के तहत दर्ज मोहम्मद शमी के खिलाफ केस में अब उन्हें बड़ी राहत मिली है. पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था जिसमें उनके अरेस्ट वॉरंट पर रोक लगा दी गई है.

शमी

By

Published : Sep 9, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:50 AM IST

कोलकाता : घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिलहाल राहत मिल गई है और उनके वकील सलीम रहमान उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगवाने में सफल रहे हैं.

सलीम ने आईएएनएस से कहा कि यह कदम कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ किसी भी मामले में था और ऐसा कोई तरीका नहीं था जिससे शमी को सरेंडर करने के लिए कहा जा सके.

वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद शमी अमेरिका चले गए हैं और वह अब बीसीसीआई के साथ-साथ अपने अमेरिकी वकील के भी संपर्क में थे.

शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. अदालत ने शमी को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने और जमानत की अर्जी देने के आदेश दिए थे.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा था कि शमी 12 सितम्बर को भारत लौटेंगे. इस समय वह अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें- करुणारत्ने, मलिंगा सहित दस श्रीलंकाई क्रिकेटर्स नहीं जाएंगे पाकिस्तान


अधिकारी ने कहा,"वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद शमी अमेरिका चले गए हैं और वह 12 सितम्बर को भारत लौटेंगे. कोर्ट से मिले गिरफ्तारी वारंट मामले में वह अपने वकील के संपर्क में हैं और उन्होंने इस मामले पर बोर्ड के लोगों से बात की है."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो सितम्बर को कहा था कि शमी के खिलाफ बोर्ड तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक वो चार्जशीट नहीं देख लेता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details