हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद मामले में पश्चिम बंगाल की एक कोर्ट ने शमी की गिरफ्तारी के लिए वांरेंट जारी कर दिया है. अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद समी को सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप और हत्या की कोशिस और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है.
शमी के खिलाफ कोलकाता कोर्ट में केस चल रहा है,. कोर्ट ने शमी को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने को कहा है. यदि शमी 15 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मोहम्मद शमी के फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.
पिछले साल कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उनके खिलाफ आईपीसी धारा 498 ए और धारा 354 के तहत दहेज उत्पीड़न और यौन शोषण का मामला दर्ज है.