दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जाहा मामले में गिरफ्तारी कीबोर्ड सूरामओं को डराएगी : आर्चर - इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फुटबॉल क्लब क्रस्टल पैलेस के खिलाड़ी विलफ्राइड जाहा पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले 12 साल के बच्चे की गिरफ्तारी कीबोर्ड पर उंगली चलाने वाले सूरमाओं को डराएगी.

England cricketer Jofra Archer
England cricketer Jofra Archer

By

Published : Jul 13, 2020, 1:31 PM IST

साउथैम्पटन : रविवार को खेले गए मैच से पहले जाहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें एक शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लीय फवती कसी थी. ये शख्स एस्टन विला का प्रशंसक था जिसने जाहा से कहा था कि अगर वह एस्टन विला के खिलाफ गोल करते हैं तो वह भूत बनकर उनके पास आएगा.

वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने 27 साल के जाहा को ट्वीट करते हुए कहा था कि वो इस मामले को देखेंगे और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया, "हमें आज फुटबॉलर को भेजे गए नस्लीय मैसेज के बारे में जानकारी मिली. उनको देखने के बाद और जांच करने के बाद हमने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है."

उन्होंने कहा, "12 साल के सोलीहुल को हिरासत में ले लिया गया है. नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा, उम्मीद है कि ये कीबोर्ड सूरमाओं को डराएगा.

विलफ्राइड जाहा

इससे पहले जर्मेन ब्लैकवुड केवल पांच रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी बेहतरीन पारी से वेस्टइंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरकर रविवार को यहां इंग्लैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चार विकेट से पराजित करके जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. आर्चर ने इस मैच में 3 विकेट झटके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details