दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्चर को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलना चाहिए : रोबर्ट की

रोबर्ट की ने कहा है कि जब पाकिस्तान सुना होगा की आर्चर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं तो वे इसका जश्न मनाने लगे होंगे.

साउथैम्पटन टेस्ट
साउथैम्पटन टेस्ट

By

Published : Aug 18, 2020, 10:39 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रोबर्ट की का मानना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना चाहिए. आर्चर को वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. उनकी जगह ऑलराउंडर सैम कुरन को टीम में शामिल किया गया था. दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

पूर्व बल्लेबाज रोबर्ट की

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, " मैं आर्चर को चुनूंगा. अगर आप उन सभी पाकिस्तान के बल्लेबाजों से पूछे तो मुझे लगता है कि जब उन्होंने सुना तो वो (आर्चर) दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं तो वे इसका जश्न मनाने लगे होंगे. मैं कुरन और आर्चर के बीच एक सीधा मुकाबला करता. ये समस्या है जब आपके पास स्टोक्स नहीं हैं."

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पाकिस्तान की टीम इससे पहले 2016 और 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा चुकी है और की का मानना है कि मेहमान टीम इस बार भी ऐसा कर सकती है.

ऑलराउंडर सैम कुरन

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने 230 रन बनाए थे और मुझे लगता है कि इस तरह की खराब परिस्थितियों में ये एक अच्छा स्कोर था. ये पाकिस्तान की बहुत ही अच्छी टीम है और उनके पास सीरीज को बराबर करने का बहुत अच्छा मौका हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details