दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND: जिमी और मैक्सवेल ने राहुल पर बने MEME का उड़ाया मजाक, ग्लेन ने कहा- बल्लेबाजी करते वक्त मांगी थी केएल से माफी

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में बल्ले के साथ निराशाजन प्रदर्शन किया लेकिन अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए उनका बल्ला काफी आग उगल रहा था.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

By

Published : Nov 28, 2020, 1:51 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मैच में भारत के 66 रनों से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के जिमी नीशम ने केएल राहुल पर बने एक मीम का काफी मजाक बनाया. दोनों आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए खेलते हैं.

यह भी पढ़ें- रोनाल्डो को मिली 'छुट्टी', युवेंटस के साथ अगली ट्रिप पर नहीं जाएंगे!

गौरतलब है कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में बल्ले के साथ निराशाजन प्रदर्शन किया लेकिन अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए उनका बल्ला काफी आग उगल रहा था. इस कारण विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल से मैक्सवेल ने मैच के दौरान छक्का मारने के बाद माफी मांगी थी. ये बात मैक्सवेल ने खुद ट्वीट कर के कही.

मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में 13 मैच खेले जिसमें वे केवल 108 रन बनाए. हालांकि टीम ने उन पर भरोसा करना नहीं छोड़ा था और लगातार मौके दिए थे. उनको पंजाब ने अपनी टीम में 10.75 करोड़ रुपयों में लिया था.

वहीं शुक्रवार को मैक्सी ने 19 गेंदों पर 45 रन बना डाले थे. उन्होंने अपनी इस पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 374 रन बनाए जिसके बाद भारत को उन्होंने 50 ओवर में 308/8 पर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के बाद बार्सिलोना बचाएगा 122 मिलियन यूरो

फैंस ने इस मैच के बाद इस बात पर काफी रोशनी डाली कि आईपीएल में किस तरह एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ फ्लॉप रहे लेकिन पीली जर्सी में उन्होंने धमाल मचा दिया. जिमी नीशम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 24 गेंदों पर 48 रन बनाए थे, वो भी आईपीएल 2020 में काफी संघर्ष करते दिखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details