मुंबई :इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर विवादों के शिकार हो गए हैं. हार्दिक पांड्या के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर में हार्दिक भी थे इसी फोटो पर लोगों ने कई कमेंट्स किए. उनमें कुछ नस्लभेदी कमेंट्स भी शामिल थे.
हार्दिक के साथ क्रिस्टल ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है. जैसे ही उन्होंने ये फोटो पोस्ट की, लोगों ने हार्दिक पांड्या को निशाना बना लिया और उनके रंग को लेकर टिप्पणी करे लगे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने हार्दिक के लिए लिखा- कालू भाई, आप वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में क्यों नहीं चुने गए?