दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पर हुई नस्लभेदी टिप्पणी तो बचाव में उतरे ये एक्टर्स - क्रिस्टल डिसूजा

हार्दिक पांड्या इन दिनों विवादों से घिरे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- कालू भाई, आप वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में क्यों नहीं चुने गए?

hardik

By

Published : May 7, 2019, 12:56 PM IST

मुंबई :इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर विवादों के शिकार हो गए हैं. हार्दिक पांड्या के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर में हार्दिक भी थे इसी फोटो पर लोगों ने कई कमेंट्स किए. उनमें कुछ नस्लभेदी कमेंट्स भी शामिल थे.

हार्दिक के साथ क्रिस्टल ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है. जैसे ही उन्होंने ये फोटो पोस्ट की, लोगों ने हार्दिक पांड्या को निशाना बना लिया और उनके रंग को लेकर टिप्पणी करे लगे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने हार्दिक के लिए लिखा- कालू भाई, आप वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में क्यों नहीं चुने गए?

अपारशक्ति खुराना

'स्त्री' फिल्म के अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने एक यूजर को समझाते हुए कमेंट लिखा- मुझे लगता है कि आपको ऐसे कमेंट्स नहीं करने चाहिए और ऐसी भाषा का प्रयोग तो कभी नहीं करना चाहिए. हम सभी हार्दिक को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आपको तो विश्व कप से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बहस के बाद अंपायर ने कोहली का गुस्सा दरवाजे पर निकाला, तोड़फोड़ के भरे पैसे

क्रिस्टल डिसूजा ने अपारशक्ति को कमेंट लिखा- आपने बहुत सलीके अपनी बात कही. यहां लोग बहुत खराब सोच रखे हैं. उनको लगता है कि स्क्रीन के पीछे बैठ कर कुछ भी लिख देंगे और वे बच जाएंगे. इन लोगों के कमेंट्स हार्दिक के अच्छे प्रदर्शन को कभी प्रभावित नहीं करेंगे, फिर भी धन्यवाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details