दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिता बनने वाले हैं विराट कोहली, ट्वीट कर दी जानकारी - Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Aug 27, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 1:16 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी है.

विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और फिर, हम तीन हो गए. जनवरी 2021'

विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए हैं, जबकि अनुष्का शर्मा मुंबई में ही हैं. विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई में हैं.

विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

विराट कोहली

विराट कई मौकों पर कह चुके हैं कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इनसान बनने में मदद की. उन्होंने हाल ही में मयंक अग्रवाल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे जीवन का एक नया नजरिया दिखाने का पूरा श्रेय मैं अनुष्का को देता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि वह मेरी जीवनसाथी है क्योंकि आप एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं. मैं पहले बहुत अकेला रहना पसंद करता था. जीवन में व्यावहारिक नहीं था. लेकिन फिर आप देखते हैं कि आपके जीवनसाथी का जिंदगी के लिए कुछ अलग ही नजरिया है, तो आप पर भी उसका सकारात्मक असर पड़ता है.'

विराट कोहली

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं. मौजूदा समय में विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में 50 से ऊपर का औसत है.

कोहली ने खेले गए 86 टेस्ट मैचों में 53.6 की औसत से 7240 रन बनाए है. इस दौरान उनको नाम 27 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, 248 एकदिवसीय मैचों में 593 की उन्होंने 11867 रन बनाए है जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है,

टी20 की बात करें तो खेले गए 82 मैचों में उनके नाम 2794 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए हैं.

Last Updated : Aug 27, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details