दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंगारू टीम के जीतते ही ट्विटर पर ट्रेंड हुईं अनुष्का, फैंस ने मिसेज कोहली पर फाड़ा भारत की हार का बिल - Anushka Sharma news

मैच खत्म होने के बाद से ही ट्विटर पर अनुष्का ट्रेंड हो रही हैं. क्रिकेट फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं.

अनुष्का
अनुष्का

By

Published : Dec 19, 2020, 3:43 PM IST

हैदराबाद :भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलियाई टीम से आठ विकेट से हार गई. ऑस्ट्रेलिया की डे-नाइट टेस्ट मैचों में बादशाहत बरकरार रही. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है. जैसे ही टीम इंडिया को करारी हार मिली वैसे ही भारतीय टीम के फैंस ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के खिलाफ ट्वीट्स किए गए.

भारतीय टीम ने आज के मैच में अनचाहा रिकॉर्ड भी बना लिया. वे दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑलआउट हो गए थे. इस दौरे का विराट का ये आखिरी मैच था. अब विराट पैटरनिटी लीव पर जा रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद से ही ट्विटर पर अनुष्का ट्रेंड हो रही हैं. क्रिकेट फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मिली निराशाजनक हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी जो टेस्ट में उसका न्यूनतम स्कोर है. कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी जगह गेंदें डाली लेकिन गेंद ने ज्यादा कुछ खास नहीं किया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की मानसिकता कहीं न कहीं कारण रही.

यह भी पढ़ें- कोहली ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- मानसिक तौर पर तैयार नहीं दिखे

कोहली ने मैच के बाद कहा, "इन भावनाओं को शब्दों में बयान करना मुश्किल है. हमारे पास 60 रनों की बढ़त थी लेकिन फिर हमारी पारी ढह गई. दो दिन जब आप कड़ी मेहनत करते हो और अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हो इसके बाद एक घंटा आपको वहां पहुंचा देता है जहां से जीतना मुमकिन नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details