दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन की सड़कों पर मिसेस कोहली पति विराट संग सैर करते हुए हुईं स्पॉट, देखें तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए. टीम इंडिया को विश्व कप टूर्नामेंट के बीच थोड़ा आराम दिया गया था, इसी बीच अनुष्का लंदन पहुंच गई हैं.

virat

By

Published : Jun 20, 2019, 10:49 AM IST

लंदन :बीसीसीआई ने विश्व कप से पहले ऐलान किया था कि विश्व कप 2019 के 15 दिनों के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियों अपने पति के पास इंग्लैंड आ सकती है. अब विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा कुछ दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. अब उनकी विराट के साथ एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये फोटो लंदन की है. फैंस अनुष्का को भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में स्टैंड्स में देखना चाहते थे लेकिन वे नहीं आई थीं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
शिनवार को भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, इससे पहले विराट की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस फोटो में विराट कोहली एक लंबा सा कोट और काले ट्रैक पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा सफेद रंग के टॉप और ब्लैक जींस में दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने नया हेयरकट भी लिया है.

यह भी पढ़ें- WC2019 से बाहर होने के बाद धवन ने बनाया भावुक वीडियो, बोले- इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का शर्मा को एक एड शूट के लिए बेल्जियम जाना है. एक सूत्र ने बताया,"अनुष्का को लगातार कई एड शूट करने हैं जिस कारण वो छह-सात दिन तक व्यस्त रहेंगी."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details