दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विविधता को समझने में मदद करेगी नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग : बर्न्स - Anti Racism Training

नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग पर बात करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने कहा है कि यह देखना अच्छा है कि पेशेवर क्रिकेटर संघ और ईसीबी खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिए इसे जरूरी कर रहे हैं.

बर्न्स
बर्न्स

By

Published : Jan 28, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 11:03 PM IST

चेन्नई: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अपने खिलाड़ियों को नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग देने की पहल का स्वागत किया है.

एक सर्वे में पता चला कि इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद काफी फैला हुआ है. यह सर्वे पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा किया गया जिसमें 600 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 45 प्रतिशत लोगों ने दावा किया कि नस्लवाद साथी खिलाड़ियों ने ही किया जबकि 10 प्रतिशत ने कहा कि यह कोच की तरफ से किया गया जबकि 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों से इसका अनुभव किया.

इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह एक मुश्किल गेंदबाज है: रोरी बर्न्स

बर्न्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हम इसके लिए लोगों को जागरूक कर सकते हैं. यह खेल अहम है और यह देखना अच्छा है कि पेशेवर क्रिकेटर संघ और ईसीबी खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिए इसे जरूरी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे विविधता बढ़ेगी और यह मेरे लिए सकारात्मक चीज है."

Last Updated : Jan 28, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details