दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच का TWITTER अकाउंट हुआ हैक, किए गए ईरान विरोधी ट्वीट

बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि हमारे कोच डेरेन लेहमन का अकाउंट हैक कर लिया गया.

former Australia coach Darren Lehmann
former Australia coach Darren Lehmann

By

Published : Jan 6, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और मुख्य कोच डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक कर लिया गया और हैकर ने कुछ अपमानजनक ईरान विरोधी ट्वीट पोस्ट किए. हैकर ने प्रोफाइल का नाम और फोटो भी बदल दिया.

ब्रिसबेन हीट ने ट्वीट करके लिखा

बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने ट्वीट करके लिखा, "हैलो हीट प्रशंसकों, संदेशों के लिए धन्यवाद, हम जानते हैं कि हमारे कोच डैरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और स्थिति को सुधारने के लिए ट्विटर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम आज शाम को हुई इस घटना के लिए माफी मांगते हैं."

बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट का ट्वीट

कई अपमानजनक संदेश पोस्ट किए

हैकर ने प्रोफाइल का नाम बदलकर ईरानी सैन्य कमांडर कासेम सोलेमानी के नाम कर दिया है, जो पिछले सप्ताह अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया. हैकर ने ईरान विरोधी कई अपमानजनक संदेश पोस्ट किए.

KKR को मिला इस सीजन का सबसे धाकड़ ओपनर, BBL में 16 गेंदों में लगाया अर्धशतक!


पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया गया था. 38 वर्षीय क्रिकेटर को अपने अकाउंट पर हैकर्स द्वारा पोस्ट की गई अवैध तस्वीरों के लिए माफी जारी करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details