दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: अक्षर पटेल को शेन वॉटसन के खिलाफ कैसे मिलती है सफलता, अनरिक नोकिया ने किया खुलासा - अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने आठ बार में से छह बार शेन वॉटसन को आउट किया है. इसके पीछे के कारण के बारे में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अनरिक नोकिया ने बताया है.

अनरिक नोकिया
अनरिक नोकिया

By

Published : Sep 26, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 11:16 AM IST

दुबई :दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज अनरिक नोकिया ने सीएसके के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज करने के बाद बताया कि अक्षर पटेल को शेन वॉटसन के खिलाफ कैसे सफलता मिलती है, साथ ही उन्होंने कहा कि सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा था.

देखिए वीडियो

अक्षर पटेल ने आठ बार में से छह बार शेन वॉटसन को आउट किया है. अक्षर के वॉटसन के खिलाफ सक्सेस के राज से बारे में नोकिया ने कहा, "वो बहुत कंसिस्टेंट हैं और शानदार गेंदबाज हैं. बहुत अच्छा है कि हम उनका इस्तेमाल पावरप्ले में कर सकते हैं. वो अपने प्लान को लेकर बहुत क्लियर हैं."

शेन वॉटसन

जब सीएसके बल्लेबाजी करने आई तब क्या विकेट धीमी हो गई थी, इस पर उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि धीमी हो गई थी, शुरुआत में स्टिकी थी और जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो ड्यू थी. इस वजह से स्लो बॉल भी स्किड हो रही थी."

धोनी को शॉर्ट बॉल डालने गेंदबाजों का आम प्लान होता है, इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कम कंडीशन के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं. ड्यू के कारण गेंद अंदर नहीं आ पा रही थी. आमतौर पर यही होता है कि गेंदबाजों ने प्लान किया था और उनको सफलता मिली.

दीपक चाहर

नोकिया ने कहा, "मुझे लगता है कि सीएसके के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे खिलाड़ी भी टिके रहे. हमारी टीम ने कंडीशन को अच्छे से भांपा और अच्छा किया."

Last Updated : Sep 26, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details