दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तनाव के चलते एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने लिया ब्रेक - महिला बिग बैश लीग

ग्लैन मैक्सवेस के बाद बीएल टीम मेलबर्न रेनेगेड्स की खिलाड़ी सोफी मोलिनेयुक्स ने मानसिक आराम के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

मेलबर्न रेनेगेड्स की खिलाड़ी सोफी मोलिनेयुक्स

By

Published : Nov 22, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:31 PM IST

मेलबर्न:मानसिक स्वास्थ को लेकर लगातार खिलाड़ी मुखर रूप से सामने आ रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी सोफी मोलिनेयुक्स ने मानसिक आराम के लिए ब्रेक की मांग की है. महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलने वाली सोफी आराम लेकर अपने मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना चाहती हैं.

डब्ल्यूबीबीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने सोफी की मांग को स्वीकार कर लिया है और वो अब अपनी टीम में बदलाव करने को तैयार है.

रेनेगेड्स के मुख्य कोच टिम कोयले ने कहा कि सोफी को क्लब का पूरा समर्थन हासिल है.

टिम ने कहा,"सोफी अपनी टीम के साथियों को जानती हैं और उन्हें टीम के कोच, सपोर्ट स्टाफ का समर्थन हासिल है. हम सोफी को समय देंगे और उन्हें जिस भी तरह के समर्थन की जरूरत होगी वो उन्हें मुहैया कराया जाएगा."

मेलबर्न रेनेगेड्स की खिलाड़ी सोफी मोलिनेयुक्स

सोफी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, तीन वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं.

सोफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पुरुष खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेस ने भी मानसिक तौर पर स्वास्थ रहने के लिए आराम लिया. सिर्फ मैक्सवेल ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के मिक मैडिसन और विल पुकोव्स्की ने भी आराम लिया है.

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने भी ज्यादा क्रिकेट होने के कारण दिमागी स्वास्थय पर ध्यान देने की बात कही थी.

Last Updated : Nov 22, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details